नाराज मंत्री को मनाने पीछा करता रहा प्रशासन नसीहत देकर रीवा के लिए रवाना हो गए मंत्री


खबर मध्य प्रदेश सीधी जिले के मझौली से है जहां 6 जनवरी से हो रहे शहीद अनिल कप टूर्नामेंट के समापन समारोह में 20 जनवरी को बतौर मुख्य अतिथि आए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के कार्यक्रम से पुलिस विभाग को छोड़ दिया जाए  तो  उपखंड  मझौली के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी दूरी बनाए रहे। इससे प्रशासन के प्रति मंत्री की नाराजगी जायज थी ।किंतु जैसे ही इसकी भनक प्रशासन को पड़ी शहडोल से 21 जनवरी को मंत्री के वापस होने पर पूरा प्रशासन पीछे लग गया यहां तक कि समूचा प्रशासन देर रात्रि तक सरपंच के यहां आयोजित रात्रि भोज  द्वारपाल खड़ा रहा वहीं 22 जनवरी को पर सिटी रिसॉर्ट में भी सुबह से उपखंड अधिकारी के साथ जनपद पंचायत का पूरा हमला मौजूद दिखा किंतु मंत्री सीधी रिसॉर्ट से निकलकर आगे ध्यान रखने की नसीहत देते हुए बिना कुछ कहे रीवा के लिए रवाना हो गए बता देगी मंत्री द्वारा किसी गरीब आदिवासी के घर भोजन करने की इच्छा जताई गई थी किंतु जिम्मेदारो द्वारा जमीदार व गांव के जाने-माने ब्यौहर जो वर्तमान में सरपंच हैं के यहां भोजन की व्यवस्था की गई जो मंत्री को रास नहीं आई।नाराज मंत्री को मनाने पीछा करता रहा प्रशासन ।नसीहत दे रीवा के लिए रवाना हो गए मंत्री


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image