खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिले अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम करवाही से है जहां जातिवाद के आधार पर तथाकथित समाज के लोगों द्वारा समाज में अराजकता फैलाकर शांति भंग करने की कोशिश की जा रही बता दें कि ग्राम करवाही खसरा नंबर 1055 रकबा 0.50 हे की भूमि पर राहुल सिंह , पिता ज्ञानेंद्र सिंह निवासी नगर परिषद मझौली थाना मझौली मुर्गी फार्म का निर्माण कराया है उसी जमीन से लगी 1054के अंश भाग 0.08हे. में भी मुर्गी फार्म सीमांकन के दौरान फस गया है जो मध्यप्रदेश शासन की भूमि है जिसकी कनोटिस तहसीलदार गोपद बनास द्वारा जारी की गई थी जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है वही उसी भूमि से लगी भूमि खसरा नंबर 1070 भैया लाल सिंह पिता राजाराम सिंह निवासी ग्राम कारवाही की है जो जातिवाद एवं अराजकता फैलाकर भूमि को हड़पना चाहता है तथा जाति समुदाय के लोगों को इकट्ठा कर पीड़ित पर दबाव बनाया जा रहा है जिससे पीड़ित आज मझौली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और जारी पर्चे से यह साबित हो रहा है कि किसी कार्यालय एवं मेन रोड छोड़कर मेन रोड से करीब 3 किलोमीटर दूर विवादित स्थान पर अनिश्चितकाल आंदोलन धरना प्रदर्शन करना सोची-समझी साजिश हो सकती है तथा कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है जिससे डरा सहमा प्रार्थी मझौली थाने में लिखित रूप से पत्र देकर जान माल की सुरक्षा एवं अशांति फैलाने की कोशिशों को रोके जाने एवं उग्रवादियों पर समुचित कार्यवाही किए जाने की मांग जायज है फिलहाल इस आंदोलन की जानकारी अभी तक किसी प्रशासनिक अमले को नहीं है