बेजोस के फोन हैक पर उनके सुरक्षाकर्मी ने सऊदी पर शक जताया था, क्राउन प्रिंस ने कहा था- जेफ तुम्हें झूठी जानकारी दी जा रही

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर अमेजन और वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक जेफ बेजोस का फोन हैक करने का आरोप लगा है। कहा गया है कि प्रिंस सलमान ने बेजोस के फोन से निजी जानकारियां चुराईं, ताकि इसका इस्तेमाल वॉशिंगटन पोस्ट को प्रभावित करने के लिए किया जा सके। इसी बीच बेजोस के फोन की हैकिंग का पता लगाने वाली संस्था फॉरेंसिक एनालिसिस की रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक, बेजोस के फोन हैक के खुलासे के बाद जब उनके सिक्योरिटी चीफ ने सऊदी पर हैकिंग का आरोप लगाया, तो प्रिंस सलमान ने बेजोस को वॉट्सऐप पर मैसेज कर सफाई दी थी। सलमान ने कहा था, “जेफ तुम्हें मेरे बारे में जो बताया जा रहा, वह सब झूठ है, तुम्हारे और अमेजन के खिलाफ मेरी और सऊदी शासन की कोई कड़वाहट नहीं है।”


 


ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ ने एक दिन पहले ही सूत्रों के हवाले से दावा किया कि प्रिंस सलमान ने बेजोस का फोन हैक किया। इस पर यूएन एक्सपर्ट्स ने एनालिसिस के जरिए पूरी टाइमलाइन सामने रखी है।



  • 2019 में हुए बेजोस के आईफोन के फॉरेंसिक एनालिसिस के मुताबिक, 1 मई 2018 को बेजोस का फोन एक वायरल वाली एमपी-4 फाइल से हैक हुआ। यह फाइल बेजोस को प्रिंस सलमान के वॉट्सऐप अकाउंट से भेजी गई थी। 

  • क्राउन प्रिंस और बेजोस ने हैकिंग से एक महीने पहले ही नंबर एक्सचेंज किए थे। प्रिंस सलमान की फाइल फोन पर डाउनलोड होने के कुछ ही देर के अंदर बेजोस के फोन से काफी बड़ी मात्रा में डेटा निकाल लिया गया। 

  • एक्सपर्ट्स ने डेटा एनालिसिस के बाद नया खुलासा किया है। इसके मुताबिक, क्राउन प्रिंस ने बेजोस का निजी डेटा देखने के बाद उन्हें वॉट्सऐप पर मैसेज भेजा। इसमें उन्होंने बेजोस की निजी और गोपनीय जानकारियों का खुलासा किया।

  • इसके बाद बेजोस की कुछ निजी जानकारी अमेरिकी टैबलॉयड ‘नेशनल इंक्वायरर’ को भेजी गई। इस अखबार ने बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेंस सांचेज के प्राइवेट मैसेज लीक किए। बेजोस ने अखबार पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया।

  • इससे एक महीने पहले ही जेफ और उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस ने ऐलान किया था कि वे अपने 25 साल के रिश्ते को तोड़ रहे हैं। उन्होंने बताया था कि वे लंबे समय से अलग रह रहे हैं और जल्द ही तलाक ले लेंगे। 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image